गुरुवार रात यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा टल गया। गुरुग्राम से बिहार के अररिया जा रही डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के मिढ़ावली गांव के पास पुलिया नंबर 144 से 145 के बीच रात करीब 10:30 बजे हुई।
बस में सवार करीब 80 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। उसने बस रोककर सोते हुए यात्रियों को जगाया और सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ यात्री खिड़की से कूदकर बाहर निकले।
आग इतनी तेज थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस के मुताबिक, बस गुरुग्राम से सवारियां लेकर अररिया जा रही थी। बस में अचानक धुआं उठता देख यात्रियों को बाहर निकाला गया। किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है।