Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गुरुग्राम से अररिया जा रही डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 80 यात्री

ByKumar Aditya

जून 6, 2025
Accident scaled

गुरुवार रात यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा टल गया। गुरुग्राम से बिहार के अररिया जा रही डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के मिढ़ावली गांव के पास पुलिया नंबर 144 से 145 के बीच रात करीब 10:30 बजे हुई।

बस में सवार करीब 80 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। उसने बस रोककर सोते हुए यात्रियों को जगाया और सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ यात्री खिड़की से कूदकर बाहर निकले।

आग इतनी तेज थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस के मुताबिक, बस गुरुग्राम से सवारियां लेकर अररिया जा रही थी। बस में अचानक धुआं उठता देख यात्रियों को बाहर निकाला गया। किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *