WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20241003 155406.jpg scaled

भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने दीपक खेतान को अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। दीपक लंबे समय से जनता दल यू और जिले। की सामाजिक गतिविधियों‌ से जुड़े हुए हैं। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान के नेतृत्व में मारवाड़ी समाज के लोगों का शिष्टमंडल दीपक से मिला और उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई दी।

IMG 20241003 155450 889x1024.jpg scaled

विष्णु खेतान ने बताया कि इससे मारवाड़ी समाज के लोगों में खुशी है क्योंकि पहली बार किसी सांसद ने हमारे समाज के किसी व्यक्ति पर भरोसा किया और उसे सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि दीपक खेतान भागलपुर के व्यापारियों के हितों की रक्षा के सथ-साथ रेल संबंधी सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद को प्रेरित करेंगे और खुद भी कोशिश करेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें