Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 0908

वैशाली में असामाजिक तत्वों ने परिवहन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में परिवहन विभाग की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी। हमलावर इतने उग्र थे कि पुलिस कर्मियों के साथ महिला पदाधिकारी के साथ मारपीट करने लगे और उनकी वर्दी तक फाड़ने की कोशिश की। किसी तरह वहां से भागकर लोगों ने अपनी जान बचाई।

घटना देर रात एनएच 22 की है जहां असामाजिक तत्त्वों ने परिवहन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया और दो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों ने दो पुलिस पदाधिकारियों के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि महिला परवर्तन अवर निरीक्षक हेमा सिंह के साथ अभद्रता भी की और उनका वर्दी फाड़ने का भी प्रयास किया।

इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने वहां से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना सदर थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि दोनों पदाधिकारी दो वाहन से ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच कार, बाइक व थार गाड़ी से पहुंचे बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर दिया और टीम पर हमला कर दिया।

इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने वहां से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना सदर थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि दोनों पदाधिकारी दो वाहन से ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच कार, बाइक व थार गाड़ी से पहुंचे बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर दिया और टीम पर हमला कर दिया।

बताया जाता है कि सभी हमलावर लाठी,डंडे,रॉड के साथ साथ हथियार से लैस थे और आते ही दोनों ही पदाधिकारी और टीम पर टूट पड़े। हालांकि भाग कर दोनों पदाधिकारी सदर थाना पहुंच गये और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इधर एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश ने बताया कि मामले में कुछ लोगों की पहचान की जा चुकी है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इनके खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें