Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में दिनदहाड़े अपराधियों का तांडव, ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में मचायी दहशत, चार थानों की पुलिस ऑपरेशन में जुटी

ByLuv Kush

फरवरी 18, 2025
IMG 1091

इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया है और दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

पटना में दिनदहाड़े अपराधियों का तांडव

मिल रही जानकारी के मुताबिक पटना के कंकड़बाग इलाके में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जमकर फायरिंग की है। फिलहाल फायरिंग की इस वारदात की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और अपराधियों को दबोचने की कोशिश जारी है। फिलहाल चार थानों की पुलिस के साथ-साथ STF की टीम भी पूरे ऑपरेशन में जुटी है। SSP अवकाश कुमार भी मौके पर मौजूद हैं। SSP ने पूरे ऑपरेशन की खुद कमान संभाल रखी है। उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी माना जाता है।

चार थानों की पुलिस ऑपरेशन में जुटी

बताया जा रहा है कि सभी अपराधी दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए एक मकान में छिपे हुए हैं। पुलिस ने पूरे मकाने को चारों तरफ से घेर रखा है। हालांकि, मकान के अंदर कई लोग रहते हैं, जिनकी जानमाल की सुरक्षा की भी बड़ी जिम्मेदारी पुलिस की है। पुलिस के लिए ये एक बड़ी चुनौती है। फिलहाल इस ऑपरेशन के दौरान घर के आसपास खड़ी भीड़ को हटाया गया है ताकि सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सके। किसी तरह की जानमाल की हानि न हो।

आधुनिक हथियारों के साथ STF के जवान घर में घुस गये हैं। बदमाशों को पकड़ने का ऑपरेशन शुरू हो गयी है। STF के जवान बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए हैं। फिलहाल बदमाशों को लगातार सरेंडर करने को कहा जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *