
भागलपुर (पीरपैंती)। प्यालापुर-शामपुर मुख्य मार्ग पर शीतलपुर पहाड़ के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के निकट गुरुवार की देर शाम अज्ञात बदमाश ने शामपुर निवासी मजदूर मो. अहसान (40 वर्ष) को गोली मार दी। गोली अहसान की पीठ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के समय अहसान के साथ उसके पिता और गांव के कुछ अन्य युवक मजदूरी कर घर लौट रहे थे। जैसे ही अहसान को गोली लगी, साथ में चल रहे लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर ग्रामीण जुट गए। घायल को आनन-फानन में स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ टू कहलगांव डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता, ईशीपुर बाराहाट थानाध्यक्ष चंदन कुमार समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाश पहले से घात लगाकर बैठा था और अकेले ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. गणेश खंडेलिया ने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है। पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है और बदमाश की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।