
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी के लिए समर्पित रूप से काम करने वाले नेताओं को ही आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा। गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित राजद की राज्य परिषद की बैठक का उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह बात कही।
लालू प्रसाद ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को हर हाल में हटाना है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि राजद की राजनीति हमेशा से गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण पर केंद्रित रही है।
लालू ने कर्पूरी ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी और गरीबों के लिए काम करने वाले नेताओं को सत्ता से दूर करने के लिए हमेशा साजिश रची गई है। हमें भी इसी तरह से हटाया गया, लेकिन हमारी लड़ाई आज भी जारी है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की हालत बदतर हो चुकी है। दिनदहाड़े हत्याएं, बैंक डकैती, दुष्कर्म और अपहरण की घटनाएं आम हो गई हैं।
बैठक में पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन ने संगठनात्मक चुनाव की जानकारी देते हुए मंगली लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इसके बाद लालू प्रसाद ने उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा।
इस मौके पर पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और राज्य परिषद के सदस्य उपस्थित थे।