
पटना, 04 जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गर्दनीबाग स्थित बापू टावर के छठे तल पर नवनिर्मित प्रशासनिक कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने बापू टावर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने टावर के भूतल, तीसरे और पांचवें तल पर स्थित विभिन्न दीर्घाओं का अवलोकन किया, जहां महात्मा गांधी के जीवन, उनके विचारों, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका और बिहार से उनके संबंधों को उकेरा गया है। उन्होंने ओरियेंटेशन हॉल, प्रेक्षागृह, अनुसंधान केन्द्र, आगंतुक कक्ष, और लाउंज का भी जायजा लिया।
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को म्यूरल, कटआउट, स्क्रीन प्रोजेक्टर और अन्य डिजिटल माध्यमों से गांधी जी के जीवन और आदर्शों से जुड़ी जानकारियां दीं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “बापू टावर बहुत ही भव्य बना है। यहां आकर नई पीढ़ी गांधी जी के विचारों और उनके आदर्शों को आसानी से समझ सकेगी।” उन्होंने परिसर को हरा-भरा और व्यवस्थित बनाए रखने पर भी ज़ोर दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बापू टावर भ्रमण पर आए स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लें और बापू टावर को ध्यान से देखें।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सचिव सह भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।