Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रमांशु समेत तीन कोचिंग संचालकों को कोर्ट ने भेजा जेल, BPSC मामले में बड़ा एक्शन

ByLuv Kush

जनवरी 31, 2025
IMG 0355

बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा हंगामा किए जाने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। पटना पुलिस ने तीन कोचिंग संचालकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने तीनों को बेऊर जेल भेज दिया है। तीनों शिक्षकों में रमांशु कुमार, खुशबू पाठक और अमन शामिल हैं।

पटना की सड़कों पर गुरुवार को हंगामा और प्रदर्शन करने के मामले में पटना पुलिस में तीनों को गिरफ्तार किया था। तीनों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने धक्कामुक्की, सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। कोर्ट ने सभी को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है।

दरअसल, 70वीं BPSC पीटी परीक्षा का रिजल्ट निकलने के बावजूद अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। गुरुवार को परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आयोग के समक्ष बेली रोड को जामकर दिया और जमकर प्रदर्शन किया था।

जिसके कारण बेली रोड पर भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी और मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी थी।काफी समझाने के बावजूद जब अभ्यर्थी सड़क से नहीं हटे तो पुलिस ने उन्हें जबरन वहां से हटा दिया। इस दौरान कुछ कोचिंग संचालक भी अध्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतर कर हंगामा कर रहे थे।

पुलिस ने इस मामले में 20 से अधिक अभ्यर्थियों और शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया था। सभी को शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने पुलिस ने धक्कामुक्की, सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य आरोपों में तीन शिक्षकों रमांशु कुमार, खुशबू पाठक और अमन को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *