IMG 20250615 WA0095
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। तिलकामांझी स्थित मेडिफोर्ट अस्पताल में रविवार को जीवन जागृति सोसाइटी, आईएपी भागलपुर और नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में जन्मजात हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कोलकाता नारायणा हॉस्पिटल के वरिष्ठ शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिताभ चट्टोपाध्याय और डॉ. ऋषिका मेहता की देखरेख में करीब 45 बच्चों की जांच की गई।

जांच के दौरान 35 बच्चे हृदय रोग से ग्रसित पाए गए। इनमें से कई बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें जल्द से जल्द ऑपरेशन की जरूरत है। डॉक्टर चट्टोपाध्याय ने सभी बच्चों की ईकोकार्डियोग्राफी कर उनके स्वास्थ्य की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की और आवश्यक चिकित्सीय सुझाव दिए।

शिविर के बाद चयनित बच्चों का एस्टीमेट तैयार कर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा। सरकार से राशि उपलब्ध होते ही बच्चों का ऑपरेशन नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कोलकाता में कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर अन्य एनजीओ से भी मदद ली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जीवन जागृति सोसाइटी और नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पिछले 8 वर्षों से ऐसे कैंप आयोजित कर अब तक 300 से अधिक बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन करा चुके हैं।

इस विशेष शिविर के आयोजन में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) भागलपुर और शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र कुमार का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। सोसायटी के सचिव सोमेश यादव ने उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. के. मिश्रा और डॉ. अंकुर प्रियदर्शी समेत अन्य चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दीं।