Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में ठंड की वापसी,आज से फिर गिरेगा पारा,जानिए अपने शहर का हाल

ByKumar Aditya

फरवरी 6, 2025
Rainy weather scaled

बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंड बनी हुई है, लेकिन तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज Patna, Muzaffarpur, Gaya और Darbhanga में घना कोहरा रहने की संभावना है।

सुबह और शाम के समय ठंड का असर बढ़ने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, खासकर सुबह और शाम के समय ठंड का असर बढ़ेगा। हालांकि, यह स्थिति केवल दो से तीन दिनों तक बनी रहेगी, इसके बाद न्यूनतम तापमान ( Bihar weather forecast) में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर बांग्लादेश और उत्तर-पूर्वी असम में भी एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जो मौसम में बदलाव का कारण बन सकता है।

उत्तरी बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे का पूर्वानुमान

पूर्वानुमान के मुताबिक, छह फरवरी यानी आज से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। हालांकि, कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन वातावरण में अधिक ठंडक महसूस होगी। राज्य के उत्तरी भाग के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्के से मध्यम कोहरे (Moderate fog) की स्थिति बनी रह सकती है।

8 फरवरी से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के मुताबिक आठ फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं। हालांकि इसके असर को लेकर आइएमडी ने कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है। इधर राज्य बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) मोतिहारी में 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, राज्य में सर्वाधिक (Maximum temperature in bihar) बक्सर में 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *