
नवगछिया /भागलपुर —राष्ट्रीय जनता दल के नौगछिया व भागलपुर जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में, प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 1 जुलाई 2025 को खरीक प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक विशाल शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। यह धरना सुलेखा देवी बलात्कार-हत्याकांड के दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर किया जा रहा है।
राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव और अलखनिरंजन पासवान ने बैठक में कहा कि घटना को 14 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस और प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन पर ढुलमुल रवैया अपनाने और मामले को दबाने का आरोप लगाया।
जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल और राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि दलितों और अतिपिछड़ों के खिलाफ हो रहे जघन्य अपराधों की बाढ़ सी आ गई है और नीतीश-मोदी सरकार में अपराधियों को किसी का डर नहीं है।
राजद नेताओं ने ऐलान किया कि इस धरना में महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल होंगे।
बैठक में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नरेन्द्र कुमार उर्फ भूपेंद्र, प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, प्रमोद चौबे, नेता बिपिन मंडल, त्रिवेणी मालाकार, अतुल कुमार, गुलशन यादव, कपिलदेव मंडल समेत कई राजद कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राजद नौगछिया जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान द्वारा यह जानकारी प्रेस को दी गई है।