WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Nitish Kumar

भागलपुर | 13 मई 2025 : बिहार के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आज भागलपुर जिले में 20862.25 लाख रुपये (यानी 208.62 करोड़) की लागत से कुल 48 योजनाओं का भव्य उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा। इन योजनाओं का उद्देश्य जिले के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना है।


विस्तृत योजना सारांश

प्रकार कुल योजनाएं लागत (लाख में) लागत (करोड़ में)
उद्घाटन 32 4502.79 45.02
शिलान्यास 16 16359.46 163.59
कुल 48 20862.25 208.62

शिलान्यास हेतु योजनाओं की अद्यतन विवरणी:

1. अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण विभाग एवं योजना एवं विकास विभाग

क्र. सं. योजना का नाम राशि (लाख में)
1 सन्हौला प्रखंड, मदारगंज पंचायत में सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड निर्माण 28.94
2 गोराडीह प्रखंड, खुटहा पंचायत, दास टोला में सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड 28.92
3 शाहकुंड प्रखंड, गोबराय पंचायत, भंडारवन टोला में सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड 28.92

2. ग्रामीण विकास विभाग (डीआरडीए)

क्र. सं. योजना का नाम राशि (लाख में)
4 सन्हौला प्रखंड, सिलहन खजुरिया पंचायत के महादेव स्थान पर खेल मैदान का निर्माण 9.85
5 नवगछिया प्रखंड, मध्य विद्यालय महदत्तपुर दक्षिण में चहारदीवारी निर्माण 9.95
6 सुलतानगंज प्रखंड, मंझली गांव में सरलाही पोखर की खुदाई 9.30
7 बिहपुर प्रखंड, हरियो पंचायत के वार्ड 08 में आंगनबाड़ी भवन निर्माण 9.61
8 कहलगांव प्रखंड, ओगरी पंचायत में जीविका ग्राम संगठन भवन निर्माण 14.86
9 नारायणपुर प्रखंड, जग्गन मुनि के घर से जानकी मालाकार के घर तक नाला मरम्मत 9.54
10 गोराडीह पंचायत, मुख्य मार्ग से कस्तूरबा विद्यालय तक मिट्टी भराई व ईंट सोलिंग 4.94
11 पीरपैंती प्रखंड, जिच्छो पोखर के दक्षिण-पश्चिम कोने पर सीढ़ी घाट निर्माण 9.50
12 शाहकुंड प्रखंड, मौजा बरियापुर में पटवारी पोखर की खुदाई राशि अद्यतन नहीं

मुख्य योजनाएं (शेष विभागों की) संक्षेप में:

  • लघु जल संसाधन विभाग: गोरोडिह, कहलगांव, नाथनगर क्षेत्रों में नदी व नहर पर बीयर व चेक डैम निर्माण (तीन योजनाएं, कुल राशि: 3603.17 लाख)
  • पथ निर्माण विभाग: भागलपुर रेल लाइन के नीचे RUB और ROB का निर्माण (एक योजना, राशि: 12585.86 लाख)

मुख्यमंत्री का बयान

“हमारे विकास कार्यों का उद्देश्य है गांवों को शहरों जैसी सुविधाओं से जोड़ना। हर टोला, हर पंचायत तक सड़क, पानी, शिक्षा और रोजगार की पहुंच सुनिश्चित करना ही हमारी प्रतिबद्धता है।”

इन योजनाओं के माध्यम से सरकार न केवल आधारभूत संरचना मजबूत कर रही है, बल्कि ग्रामीण जनजीवन को आत्मनिर्भर और उन्नत बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठा रही है। भागलपुर जिले की यह पहल पूरे बिहार के लिए आदर्श बन सकती है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें