
भागलपुर – ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के लिए शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से कुल 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें 21 लाख रुपए राज्य सरकार की तरफ से जबकि 29 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम शहीद के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें चेक सौंपेंगे। इस दौरान वे परिवार को सांत्वना भी देंगे और हरसंभव सहयोग का आश्वासन देंगे।
शहीद मो. इम्तियाज की वीरता को सलाम करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को ऐसे वीर सपूतों पर गर्व है। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी शहादत पर न केवल राज्य बल्कि पूरा देश गर्व करता है।