IMG 20250627 WA0016
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

नगवा गांव पहुंचे मुख्यमंत्री, परिजनों को दी सांत्वना

पटना, 27 जून 2025 :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वैशाली जिले के नगवा ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल के पिताजी स्वर्गीय विपिन बिहारी पटेल के श्राद्धकर्म में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व० विपिन बिहारी पटेल के सामाजिक योगदान को याद करते हुए परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इन विशिष्ट जनों की रही उपस्थिति
श्रद्धांजलि सभा में जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद एवं जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, विधायक सिद्धार्थ पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता ने भी स्व० विपिन बिहारी पटेल के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और परिवार को ढांढस बंधाया।