IMG 4278
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में कुल 17,04,367 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 14,96,307 छात्र पास घोषित किए गए हैं।

टॉप पर रहा विजयवाड़ा रीजन

इस साल क्षेत्रीय प्रदर्शन में विजयवाड़ा रीजन ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 99.60% पास प्रतिशत के साथ देशभर में टॉप किया है। इसके बाद त्रिवेंद्रम (99.32%) और चेन्नई (97.39%) का स्थान रहा।

बेंगलुरु, दिल्ली वेस्ट और दिल्ली ईस्ट जैसे क्षेत्रों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 95% से अधिक का पास प्रतिशत दर्ज किया है।

पटना रीजन का प्रदर्शन कैसा रहा?

बिहार का पटना रीजन इस बार मिड-रेंज में रहा है। यहाँ पास प्रतिशत 82.86% रहा, जो कि भुवनेश्वर, गुवाहाटी और देहरादून जैसे क्षेत्रों के लगभग बराबर है। हालांकि, प्रयागराज रीजन इस बार सबसे पीछे रहा, जहां पास प्रतिशत सिर्फ 79.53% दर्ज किया गया।

परीक्षा आयोजन और नई पहल

बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। इस बार 10वीं और 12वीं को मिलाकर करीब 42 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया।

इस साल CBSE ने पहली बार ‘रिलेटिव ग्रेडिंग सिस्टम’ लागू किया है। इसका उद्देश्य छात्रों पर मार्क्स को लेकर होने वाले अनावश्यक तनाव को कम करना और पढ़ाई में संतुलन बनाए रखना है। अब छात्रों की ग्रेडिंग सीधे अंकों के बजाय सामूहिक प्रदर्शन के आधार पर तय की जाएगी।

10वीं का रिजल्ट जल्द

अब छात्र CBSE 10वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे हैं, जिसे बोर्ड जल्द ही घोषित करने वाला है। छात्र अपने परिणाम cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in और UMANG ऐप पर देख सकेंगे।