भागलपुर। पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोपी एनएसजी जवान शुभम कुमार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जोगसर थाना के एसआई राहुल कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि आरोपी जवान को बांड भरवाने के बाद छोड़ दिया गया है। दारोगा ने अपने बयान में कहा है कि जिला स्कूल और खरमनचक रोड में जाम की सूचना मिलने पर वे पहुंचे थे। वहां सड़क किनारे लगी गाड़ी के मालिक को खोजा जाने लगा तो एक युवक आया और बोला कि उसकी गाड़ी है। जवानों ने उसे गाड़ी हटाने को कहा तो वह कहने लगा कि वह कमांडो है अपनी गाड़ी नहीं हटाएगा। उसके बाद दारोगा राहुल पहुंचे तो जवान उनसे भी उलझ गया और उनके गर्दन के नीचे फाइट मारा एवं धक्का मारकर गिरा दिया।