Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20231018 120047 Chrome

491 लोग बिना टिकट पकड़े गए

 

भागलपुर | रेलवे ने मंगलवार को भागलपुर- दुमका रेल लाइन पर बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। ये अभियान मिशन सुधार के तहत चलाया गया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुदेव भट्टाचार्य के नेतृत्व में चले सघन टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा 491 लोगों को बिना टिकट के टीम ने पकड़ा। जिनसे 2,12,285 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें