IMG 4424
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना/बक्सर। बिहार के बक्सर जिले में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर को लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है। एक ओर जहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है, वहीं सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने घटना को दुखद बताते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

राजद का सरकार पर सीधा हमला: “बिहार में अपराधियों का बहार है”

बक्सर की इस खौफनाक घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद ने कहा कि राज्य में अपराधियों का बोलबाला है और गोलियों की तड़तड़ाहट से जिला थर्रा उठा है। पार्टी ने सवाल किया, “बिहार में आखिर हो क्या रहा है?” राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है और राज्य अपराध के बोझ तले कराह रहा है।

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, “बिहार में सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है। सुशासन की बात करने वाले खुद अपराधियों के संरक्षक बन चुके हैं। बक्सर की घटना से यह साफ हो गया है कि सरकार माफियाओं को संरक्षण दे रही है और प्रशासन का मनोबल लगातार टूट रहा है।”

तेजस्वी यादव की ओर से भी लगातार क्राइम बुलेटिन जारी कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। राजद ने दो टूक कहा – “अब सरकार की विदाई में ही बिहार की भलाई है।”

जदयू का जवाब: “अपराधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई”

उधर, जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच का भरोसा दिलाया है। पार्टी के एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि “यह घटना दो पक्षों के बीच बालू को लेकर उपजे विवाद का परिणाम है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।”

नीरज कुमार ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली थी, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने भरोसा दिया कि सभी आरोपी जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे।

क्या है मामला?

बक्सर जिले में कथित रूप से बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की जान चली गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

सियासी घमासान के बीच जनता को न्याय की उम्मीद

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब सवाल यह है कि क्या पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा? क्या सरकार ऐसे संगठित अपराध के खिलाफ ठोस कदम उठाएगी? आने वाले दिनों में पुलिस की कार्रवाई और सरकार की प्रतिक्रिया इस पर निर्णायक होगी।