Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240614 172715906

बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव निवासी एक 30 वर्षीय व्यक्ति को सोए अवस्था में गोली लग गई. घायल चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव निवासी बबलू कुरैसी है जो मुसा कुरैसी का पुत्र है।

पिस्टल दिखाने में फायर: घायल बबलू कुरैसी ने बताया कि वह अपने छत पर गुरुवार की रात सोया था. शुक्रवार की सुबह 6 बजे जगा तो देखा की छत पर उनका बेटा और चाचा के दोनों लड़के हाथ में पिस्टल लेकर बात कर रहे थे. तभी इस क्रम में फायर हो गई और गोली उन्हें लग गई. घटना के बाद परिवार के लोगों ने घायल को इलाज के लिए आरा के डॉक्टर के यहां लाया. जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर गोली निकाला।

सभी बहुत ही कम उम्र के लड़के: वहीं, घायल ने बताया कि जिस लड़के से फायर हुआ है. वह मेरे बेटे का दोस्त है. अंजाने में घटना घटी है. सभी बहुत ही कम उम्र के लड़के हैं. अंजाने में गोली लगी है, केस नहीं करना है. वहीं, डॉक्टर विकास ने बताया कि घायल को जांघ में एक गोली लगी थी, जो कमर के पास आकर फंस गई थी, जिसे ऑपरेशन कर निकाल दिया गया. फिलहाल युवक की स्थिति सामान्य है।

अभी तक नहीं दिया आवेदन: चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी. घायल का इलाज आरा के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. घायल या उसके परिवार के तरफ से किसी भी प्रकार का आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें