20250702 101540
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

दरभंगा। जिले के मब्बी स्थित एनएच-27 पर मंगलवार अलसुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरभंगा जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) की बोलेरो वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक हाइवा ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी

हादसे में परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक (ईएसआई) मुन्ना कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार दो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत ईएसआई की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरी गांव निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, वाहन चेकिंग अभियान के बाद सभी लोग लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घायलों की पहचान पूर्णिया जिले के बरहराकोठी निवासी अजय कुमार (27) और समस्तीपुर जिले के भट्टवार निवासी रवीश कुमार (21) के रूप में की गई है। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।