
भागलपुर – राजद विधायक रीतलाल यादव की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें विशेष केंद्रीय कारा से मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि वे बीते 26 जून से जेल में अनशन पर थे, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।
जेल सूत्रों के मुताबिक, रीतलाल यादव विशेष सुविधाओं की मांग को लेकर लगातार अनशन कर रहे थे। जेल अधीक्षक राजीव झा ने बताया कि उन्होंने ना सिर्फ भोजन, बल्कि पानी पीना भी बंद कर दिया था। इससे उनके शरीर में शुगर का स्तर गिर गया और ब्लड प्रेशर भी काफी नीचे चला गया।
हालत बिगड़ने पर जेल अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। फिलहाल उन्हें अस्पताल के कैदी वार्ड में रखा गया है, जहां मेडिकल टीम की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
मुख्य बातें:
- सोमवार को रीतलाल यादव को कैंप जेल से मायागंज अस्पताल लाया गया
- 26 जून से जेल में कर रहे थे अनशन
- विशेष सुविधाओं की मांग को लेकर ठाना था भूख हड़ताल का रास्ता
- बीपी और शुगर स्तर गिरने के बाद बिगड़ी तबीयत
- कैदी वार्ड में इलाजरत, हालत स्थिर