
कटिहार। सालमारी-बारसोई रेलखंड पर मंगलवार सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते बच गई। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस जब करीब 11 बजे मीनापुर स्टेशन के निकट पहुंची, तभी एक युवक बाइक के साथ ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगा।
इसी दौरान ट्रेन को अपनी ओर आता देख युवक घबरा गया और बाइक ट्रैक पर छोड़कर मौके से भाग गया। घटना की गंभीरता को समय रहते समझते हुए ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन बाइक से कुछ दूरी पहले ही रुक गई।
ट्रेन के अचानक रुकने से यात्रियों के बीच कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि कुछ ही देर में स्थिति सामान्य हो गई। घटना की सूचना पर रेलवे कर्मी और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रैक से बाइक को हटाया गया, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
रेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं लापरवाह युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।