1751480336449
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

अब तक 1450 गणना प्रपत्र बीएलओ ऐप पर किए गए अपलोड

भागलपुर, 02 जुलाई 2025।भागलपुर जिले में मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को लेकर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा गणना प्रपत्रों का संग्रहण एवं अपलोडिंग का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1450 गणना प्रपत्र बीएलओ एप पर सफलतापूर्वक अपलोड किए जा चुके हैं।

क्षेत्रवार आंकड़ों के अनुसार:

  • 152 – बिहपुर विधानसभा क्षेत्र: 301 प्रपत्र
  • 153 – गोपालपुर: 499 प्रपत्र
  • 154 – पीरपैंती (अ.जा.): 187 प्रपत्र
  • 155 – कहलगांव: 251 प्रपत्र
  • 156 – भागलपुर: 41 प्रपत्र
  • 157 – सुल्तानगंज: 73 प्रपत्र
  • 158 – नाथनगर: 98 प्रपत्र

समीक्षा में यह भी स्पष्ट हुआ कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ द्वारा गणना पत्रों का संग्रहण और अपलोडिंग कार्य सबसे तीव्र गति से किया जा रहा है।

वहीं, भागलपुर विधानसभा क्षेत्र (156) के अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ भी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं:

  • मतदान केंद्र संख्या 49: बीएलओ सुधांशु कुमार
  • मतदान केंद्र संख्या 44: बीएलओ भानु भास्कर
  • मतदान केंद्र संख्या 72: बीएलओ भागीरथ प्रसाद प्रयास
  • मतदान केंद्र संख्या 61: बीएलओ पुष्पेंद्र कुमार

इन सभी ने मतदाताओं से गणना प्रपत्रों का शीघ्र संग्रहण कर, उन्हें बीएलओ एप पर अपलोड करना प्रारंभ कर दिया है।

जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि आगामी समय सीमा के भीतर सभी गणना प्रपत्रों का डिजिटल अपलोड सुनिश्चित हो, जिससे मतदाता सूची का अद्यतन कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण किया जा सके।