भागलपुर में भाजपा नेता शशि मोदी पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
भागलपुर : भाजपा नेता और वार्ड 51 की पार्षद दीपिका कुमारी के पति सह भाजपा नेता शशि मोदी पर कुछ लोगों ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। बताया गया कि शशि अपने कुछ मित्रों के साथ महादेव तालाब के पास बैठे थे। इसी बीच चौधरीडीह निवासी कुछ दबंगों ने आकर पहले उनसे मारपीट की, फिर दहशत फैलाने के उद्देश्य से 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग भी कर दी। जबकि शशि पर तलवार और लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया गया। मारपीट की घटना क्यों हुई, इसके पीछे क्या विवाद है, इसको लेकर कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं था।
चौधरीडीह के रहनेवाले हैं मारपीट के आरोपी घटना को लेकर शशि मोदी के मित्र सुमित ने बताया कि रविवार रात महादेव तालाब के समीप गणेश पूजा उत्सव के दौरान चौधरीडीह निवासी कुछ लोग पहुंचे थे। वे सभी नशे में धुत थे। उनलोगों से शशि का विवाद हो गया था। सुमित ने बताया कि घटना के करीब 10 मिनट पहले तक बबरगंज थाने की पुलिस भी मौजूद थी। पुलिसकर्मी जैसे ही वहां से निकले कि करीब 50 की संख्या में आरोपियों ने शशि की हत्या की नीयत से उनपर हमला कर दिया।
खबर लिखे जाने तक शशि मोदी बेहोश थे, जबकि डॉक्टर उनके इलाज में जुटे थे। वार्ड 51 की पार्षद दीपिका कुमारी व उनके परिजन मौके पर पहुंचे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.