IMG 5135
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

स्थान: कटिहार, बिहार | तिथि: 21 जून 2025

समाचार विवरण:

बिहार की सियासत में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। कटिहार जिले के कदवा विधायक और कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान को बदलने का सपना देख रही है, और उन्हें बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से चिढ़ है।

“बीजेपी को अंबेडकर से एलर्जी, मनुस्मृति थोपना चाहती है”

कटिहार सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए शकील अहमद ने कहा,

“बीजेपी वालों को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से इतनी एलर्जी है कि मौका मिलते ही मनुस्मृति थोपने की कोशिश करते हैं। ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं, लेकिन जनता इनके इस सपने को कबाब बना देगी।”

गंगा सफाई परियोजना पर सरकार को घेरा

गंगा की सफाई परियोजना पर भी कांग्रेस विधायक ने सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा को फोटोशूट प्रोजेक्ट समझ लिया है।

“हजारों करोड़ खर्च कर दिए गए, लेकिन गंगा आज भी कह रही है – ‘मुझे नहाना है, मुझे धोना है’। सरकार सिर्फ भाषण देती है, काम की बात आती है तो गंगा की तरह चुप बहने लगती है।”

सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप

शकील अहमद ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकारें जनता को सिर्फ सपने बेच रही हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है। उन्होंने कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।

मुख्य बिंदु:

  • शकील अहमद का आरोप – BJP संविधान बदलने की फिराक में
  • गंगा सफाई परियोजना को बताया “फोटोशूट प्रोजेक्ट”
  • कहा – “हजारों करोड़ खर्च के बाद भी गंगा गंदी है”
  • बीजेपी-जेडीयू को बताया जनता को गुमराह करने वाला गठबंधन