
स्थान: बेगूसराय, बिहार | तिथि: 21 जून 2025
समाचार विवरण:
बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों के बेखौफ चेहरे सामने आए हैं। शनिवार सुबह लगभग सवा 10 बजे शहर के बायपास रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास दिनदहाड़े सीएमएस (Cash Management Services) के एक कर्मी से हथियार के बल पर लाखों की लूट की गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
पीड़ित कर्मी सोनू कुमार, हांसपुर गांव (मटिहानी थाना क्षेत्र) निवासी हैं और सीएमएस कंपनी में कस्टोडियन के पद पर कार्यरत हैं। सोनू के पिता दयाराम सिंह ने बताया कि उनका बेटा आज बाजार समिति स्थित स्मार्ट प्वाइंट से रुपए लेकर सुभाष चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में जमा करने जा रहा था।
इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने बायपास ओवरब्रिज पर सीएमएस कर्मी को ओवरटेक किया, फिर पिस्टल दिखाकर उसे धमकाया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बताया गया कि बैग में ₹6,82,725 नकद थे।
पुलिस कर रही है जांच, बयान में अंतर से मामला संदिग्ध
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। सदर डीएसपी-1 सुबोध कुमार ने बताया कि पीड़ित सीएमएस का कर्मचारी है और पैसा कलेक्शन कर बैंक जा रहा था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शुरू में कंपनी और पुलिस को ₹5,74,000 लूटने की जानकारी दी गई थी, जबकि बाद में जांच में ₹2.5 लाख की हेराफेरी सामने आई है।
डीएसपी के मुताबिक, सोनू ने बताया कि उसने एक दिन पहले घर चले जाने के कारण कंपनी का ₹1.36 लाख बैंक में जमा नहीं किया था। आज उसने ₹3.89 लाख की नकद निकासी की थी।
पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि:
- लूट की असल रकम कितनी थी?
- क्या इसमें किसी अंदरूनी व्यक्ति की भूमिका है?
- और किसने इस लूट की योजना बनाई?
सारांश बिंदु:
- दिनदहाड़े सीएमएस कर्मी से लाखों की लूट
- हथियार के बल पर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
- प्रारंभिक बयान और वास्तविक निकासी में अंतर से मामला संदिग्ध
- पुलिस कर रही है सभी पहलुओं की जांच
इस घटना ने एक बार फिर से जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना है कि पुलिस इस सनसनीखेज लूटकांड का कब और कैसे खुलासा करती है।