
भागलपुर, 28 जून 2025:भारतीय जनता पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने जिला स्तर पर विधानसभा प्रभारी और संयोजकों की नियुक्ति करते हुए स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह जमीनी स्तर पर अब सक्रिय अभियान में उतर चुकी है।
इस क्रम में भाजपा भागलपुर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने जिले के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी और संयोजकों की घोषणा की है।
घोषणा के अनुसार, भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी प्राणिक वाजपेयी बनाए गए हैं।
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि नियुक्त किए गए प्रभारी और संयोजक पार्टी की रीति-नीति के अनुसार संगठन को मजबूत करेंगे, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाएंगे और आगामी चुनाव की रणनीति पर काम शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रभारीगण नियमित दौरे कर स्थानीय कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और पार्टी को जमीनी फीडबैक देंगे।
पार्टी की इस पहल को चुनावी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि इससे संगठन में अनुशासन, समन्वय और पारदर्शिता को बल मिलेगा।