IMG 20250628 WA0200
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

सम्मेलन की सफलता हेतु सैयद शहनवाज़ हुसैन ने किया जनसंपर्क अभियान

भागलपुर, 28 जून 2025:कबीर जयंती समारोह 29 जून को टाउन हॉल, भागलपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता सैयद शहनवाज़ हुसैन के नेतृत्व में एक जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

जनसंपर्क अभियान के तहत सैयद शहनवाज़ हुसैन ने बेनी माधव सिंह लेन, मसकन बरारी, चंपानगर क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया। उनके साथ विधान परिषद सदस्य लाल मोहन गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह, आलोक सिंह बंटू, भाजपा जिला महामंत्री नितेश सिंह, और चंपानगर मंडल अध्यक्ष अमृत लाल बुनकर उपस्थित रहे।

जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और सम्मेलन के प्रति उत्साह दिखाया। इस अवसर पर नरेश तांती, साहित्यकार आलोक कुमार, पृथ्वीराज नवल, विनय दास, भारत दास, मणिकांत, संतोष दास, आलोक बंटू समेत सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

लोगों ने इस दौरान विभिन्न स्थानीय समस्याओं को नेताओं के समक्ष रखा, जिनके समाधान का आश्वासन स्वयं सैयद शहनवाज़ हुसैन ने दिया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों की भागीदारी से यह सम्मेलन एक नई सामाजिक एकता और जागरूकता का प्रतीक बनेगा।