पटना, 7 अक्टूबर 2025: लोकसभा चुनाव परिणाम और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर LJP (R) और भाजपा के बीच बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान और भाजपा नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक चली बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में एलजेपी (RV) की ओर से पिछली 2024 लोकसभा चुनाव के आधार पर अपनी मांग रखी गई। पार्टी ने मांग की कि उसने जिते हुए 5 लोकसभा सीटों के हर क्षेत्र में कम से कम दो विधानसभा सीटें अपने खाते में आएँ।
इसके अलावा एलजेपी के बड़े नेताओं की सीटों की मांग भी बैठक में शामिल रही। इसमें गोविंदगंज से प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की सीट भी शामिल है।
सूत्रों के अनुसार बीजेपी की तरफ से चिराग पासवान को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांग पर पार्टी में चर्चा होगी और उचित निर्णय लेकर उन्हें सूचित किया जाएगा। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि एक और बैठक जल्द ही चिराग पासवान के साथ आयोजित की जाएगी।
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में NDA में सीट बंटवारा कर इसका फाइनल ऐलान कर दिया जाएगा।


