WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251007 WA0111

जहानाबाद, 7 अक्टूबर 2025: जिले में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए निगरानी विभाग लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में सदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार अनिल को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता पुष्कर कुमार, जो रिटायर्ड वायुसेना कर्मी हैं, से जमीन के दाखिल-खारिज के नाम पर अविनाश कुमार ने पैसे की मांग की थी। शिकायतकर्ता को करीब एक साल तक ऑफिस के चक्कर काटने पड़े, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर उन्होंने निगरानी विभाग से शिकायत की।

निगरानी विभाग ने दो दिन पहले गुप्त रूप से इलाके की रेकी की और शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया।

डीएसपी गौतम कृष्ण ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि रिश्वत की रकम वरीय अधिकारियों तक पहुंचाई जाती थी। इस संबंध में जांच अभी जारी है।

गिरफ्तारी के बाद अंचल कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटना देखने के लिए जुट गए।

इस कार्रवाई के बाद सरकारी कार्यालयों में साफ संदेश गया कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और निगरानी विभाग सतत सक्रिय है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें