
सहरसा। जिले के बिहरा थाना प्रभारी (पुअनि) विजय पासवान को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने नन्दलाली गांव निवासी तारकेश्वर राम के 8 वर्षीय पुत्र मिथिलेश के लापता मामले में समय रहते कार्रवाई नहीं की।
गौरतलब है कि 20 मई को बालक लापता हो गया था। पीड़ित परिजनों ने थाना में इसकी सूचना दी थी, मगर प्रभारी थानाध्यक्ष ने न तो मामला दर्ज किया और न ही खोजबीन शुरू कराई। आठ दिन बाद आनन-फानन में अपहरण का केस दर्ज कर खानापूर्ति की गई।
शिकायत की जांच में कर्तव्यहीनता की पुष्टि के बाद एसपी ने प्रभारी थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
इधर, 12 दिन बाद बालक सिलीगुड़ी से बरामद हुआ और न्यायालय की प्रक्रिया के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
एसपी की इस कार्रवाई से बिहरा थाना में हड़कंप मचा हुआ है।