Crime news Murder 5
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बिहपुर। झंडापुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव में बॉलीवुड अभिनेता गुरमीत चौधरी के चचेरे भाई अमृतेश चौधरी ने पारिवारिक विवाद में मारपीट और जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप लगाया है। अमृतेश ने बताया कि 29 मई को गोतिया पक्ष से कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा और मारपीट हुई।

इस दौरान गुरमीत की चचेरी बहन वीणा शर्मा का सोने की चेन भी गायब हो गई। अमृतेश की पत्नी इशु कुमारी ने झंडापुर थाना में लिखित आवेदन देकर शिवशंकर चौधरी समेत दो महिलाओं को नामजद किया है।

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।