Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में कैंसर मरीजों को बड़ी राहत, बनेगी ‘कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी’

ByKumar Aditya

मई 17, 2025
IMG 20250517 WA0019 scaled

इलाज, जागरूकता और अनुसंधान को मिलेगा नया आधार

पटना, 17 मई 2025 – बिहार सरकार ने कैंसर के इलाज, रोकथाम और अनुसंधान को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ‘कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी’ के गठन को मंजूरी दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने फैसले पर जताई खुशी

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने इस फैसले पर हर्ष जताते हुए कहा, “मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव की दिशा में अग्रसर है। यह पहल कैंसर से संबंधित सेवाओं को एकीकृत, सुलभ और संगठित बनाएगी।”

क्यों है यह फैसला जरूरी?

राज्य में कैंसर के मामलों में निरंतर वृद्धि, स्क्रीनिंग के दौरान बढ़ती पहचान और मौजूदा चिकित्सा ढांचे की सीमाएं, इस संस्था के गठन की पृष्ठभूमि रही हैं। यह निर्णय राज्य में कैंसर मरीजों को समयबद्ध इलाज, जन-जागरूकता अभियान और गहन अनुसंधान सुनिश्चित करेगा।

संस्था के उद्देश्य:

  • मरीजों को त्वरित और समुचित इलाज उपलब्ध कराना
  • कैंसर की रोकथाम हेतु प्रभावी जन-जागरूकता कार्यक्रम
  • चिकित्सा सेवाओं को सशक्त बनाने हेतु प्रशिक्षण और शोध
  • कैंसर के इलाज की गुणवत्ता, पहुंच और प्रभावशीलता में सुधार

यह संस्था बिहार में कैंसर के इलाज को एक नई दिशा देगी और मरीजों के लिए बेहतर, सुलभ और केंद्रित सेवाएं सुनिश्चित करेगी।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *