GridArt 20231105 110855130
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शनिवार की सुबह एक बुरी खबर सामने आई। वर्ल्ड कप 2023 में पहले सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी इस टीम के एक खास खिलाड़ी और उपकप्तान हार्दिक पांड्या के बाहर होने की जानकारी मिली। हार्दिक ने खुद भी इस मैच के बाद इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपना दुख व्यक्त किया। इसी के साथ हार्दिक के बाहर होने से टीम इंडिया में एक बदलाव हो गया और उपकप्तानी की कमान एक खास खिलाड़ी को सौंपी गई।

किसने ली हार्दिक की जगह?

हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की उपकप्तानी मिलने से पहले केएल राहुल टीम इंडिया के उपकप्तान थे। कई मौकों पर रोहित की गैरमौजूदगी में भी राहुल ने यह कमान संभाली थी। फिर वह आउट ऑफ फॉर्म हो गए और इंजरी की समस्या हो गई। इसके बाद हार्दिक को यह जिम्मेदारी मिली और वह भविष्य के कप्तान भी कह जाने लगे। पर वक्त बदलते देर नहीं लगती है। एक बार फिर से केएल राहुल ने यह जिम्मेदारी संभाल ली है।

वर्ल्ड कप 2023 में भी खास प्रदर्शन

केएल राहुल का वर्ल्ड कप 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन रहा है। उन्होंने टीम इंडिया को कई बार मुश्किल से निकाला है और विराट के साथ साझेदारियां की हैं। उन्होंने अभी तक 6 पारियों में 79 की औसत से 237 रन बनाए हैं। 97 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था। वह विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन करते दिखे हैं। उन्हें दो बार टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का गोल्ड मेडल मिल चुका है।

सेमीफाइनल में टीम इंडिया

भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। पहले सातों मैच जीतने के बाद अभी तक तो टीम को हार्दिक की कमी नहीं खली है लेकिन आगे चलकर जैसे-जैसे बल्लेबाजी का टेस्ट होगा टीम बैलेंस पर चर्चा होगी। टीम इंडिया फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। अगर टॉप पर रही भारतीय टीम तो 15 नवंबर को चौथी नंबर की टीम से उसका मुकाबला होगा। 16 नवंबर को नंबर 2 और नंबर 3 की टीम के बीच सेमीफाइनल होगा।