Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Babar Azam: ड्रेसिंग रूम में भरोसे से लेकर बाउंड्री तक हुई थी बात, तब जाकर मिली पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत

BySumit ZaaDav

नवम्बर 5, 2023
GridArt 20231105 110527395

वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मुकाबला शनिवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु में खेला गया। इस मैच में ग्रीन टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 रन से जीत मिली। विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत से कप्तान बाबर आजम काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मैदान में बल्लेबाजी के लिए आने से पहले हमने खुद पर भरोसा जताया कि हम इस लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। हमें अच्छे पार्टनरशिप की जरूरत थी। हमें अंदाजा था कि मुकाबले के दौरान बारिश कभी भी दस्तक दे सकती है।’

पाक कप्तान ने आगे कहा, ‘पर हमें यह उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी जोरदार होगी। बस हम एक साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। मैं फखर के साथ बस स्ट्राइक रोटेट कर रहा था जिससे वह अपने अंदाज में खेल सके। हम जानते थे कि बाउंड्री लाइन छोटी है, तो हमें उसका इस्तेमाल कैसे करना है। मैच के दौरान हमने अपनी पूरी कोशिश की है, लेकिन कुछ मैचों में नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा।’

फखर जमां बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’:

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत में पाकिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर जमां का अहम योगदान रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए 81 गेंदों का सामना किया। इस बीच 155.56 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन बनाने में कामयाब रहे। फखर को इस उम्दा पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है।

मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘शुरूआती ओवरों में हमने समय लिया और विकेट को समझने की कोशिश की, फिर तेज गति से रन बनाने शुरू किए। मुकाबले के दौरान इस उम्दा पारी को मैंने खूब इंजॉय किया। मुझे पता था यह मुकाबला हमारे लिए ‘करो या मरो’ जैसा था। टीम मीटिंग में हमने आक्रामक खेल के बारे में चर्चा की थी। यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। मैंने अफ्रीका के खिलाफ 193 रन बनाए थे, लेकिन यह बेहतरीन है।’

 

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading