
नवगछिया, 27 जून 2025:शादी का झांसा देकर राजस्थान से आए दो युवकों से रुपये और मोबाइल लूटने के मामले का नवगछिया पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड मुनीलाल ठाकुर उर्फ मनीष और एक विवाहित महिला शामिल है, जो खुद को अविवाहित बताकर दुल्हन बनी थी।
एसडीपीओ ओम प्रकाश ने प्रेस वार्ता में बताया कि राजस्थान के कोटा जिले के दिल्लीपुरा गांव निवासी महेश शर्मा और काठवाड़ निवासी रघुवीर सिंह को शादी के बहाने नवगछिया बुलाया गया था। दोनों युवक 20 जून को नवगछिया पहुंचे, जहां एक होटल में उन्हें ठहराया गया।
21 जून को एक रेस्टोरेंट में लड़की पसंद कराने की प्रक्रिया की गई, जहां एक विवाहित महिला को अविवाहित बताकर शादी के लिए प्रस्तुत किया गया। लड़की पसंद आने के बाद दोनों युवकों से 1 लाख रुपये नगद की मांग की गई। एक युवक को लड़की पसंद नहीं आई, इसलिए केवल एक की शादी कराई गई।
शादी के बाद जब युवकों के परिजन गंगा घाट के पास पहुंचे, तब हथियार के बल पर उनसे रुपये और मोबाइल लूट लिए गए। कोटा पुलिस को इस घटनाक्रम की सूचना मिली, जिसके बाद नवगछिया पुलिस को सतर्क किया गया। एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
जांच में मास्टरमाइंड मुनीलाल ठाकुर और महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने लूट की योजना और घटना की पूरी जानकारी दी है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।