20250620 165459
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | 20 जून 2025:विक्रमशिला सेतु पर शुक्रवार की सुबह दो बसों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब 30 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सभी यात्री खतरे से बाहर हैं।

हादसा कैसे हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक बस कटिहार से भागलपुर की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी भागलपुर से अररिया की ओर। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के दौरान दोनों बसें एक-दूसरे से टकरा गईं।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने की मदद

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मोर्चा संभाला और घायलों को बस से बाहर निकाला।
108 एंबुलेंस सेवा की मदद से सभी घायलों को नवगछिया अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस कर रही जांच

परबत्ता थानाध्यक्ष शंभू पासवान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
घटनास्थल से दोनों क्षतिग्रस्त बसों को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।