
भागलपुर, 23 मई 2025 – भागलपुर शहर में आधा दर्जन से ज्यादा चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें बंद पड़ी हैं, बावजूद इसके वाहनों का ऑटोमेटिक चालान कटना जारी है। इससे आम वाहन मालिकों और चालकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
बिना गलती के चालान, परेशान वाहनधारी
बीते एक महीने में परिवहन विभाग को 40 से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं, जिनमें लोगों ने बिना किसी ट्रैफिक उल्लंघन के चालान कटने की बात कही है। कहगांव निवासी मोहम्मद शकीर आलम ने बताया कि,
“मेरी बाइक का दो बार चालान कट चुका है, जबकि मैंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया।”
इसी तरह तिलकामांझी की रोशनी देवी का भी कहना है कि
“बिना किसी वजह के स्कूटी का चालान दो बार काटा गया, जबकि मैं हमेशा हेलमेट पहनती हूं।”
प्रशासन की सफाई और जनता की नाराजगी
शहर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि,
“फिलहाल चालान केवल ट्रिपल लोडिंग और बिना हेलमेट के मामलों में हो रहा है। शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।”
लेकिन वाहन मालिकों का कहना है कि कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।
क्या कहता है ट्रैफिक सिस्टम?
जानकारों के मुताबिक, बंद ट्रैफिक लाइट और कैमरों के बीच समन्वय की कमी की वजह से तकनीकी गड़बड़ी से चालान कट रहे हैं। यदि ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहा, तो उस समय का कैमरा डेटा गलत चालान का आधार बन रहा है।
ज़रूरत है तकनीकी सुधार और जवाबदेही की
भागलपुर के वाहनधारियों की यह मांग है कि या तो सभी ट्रैफिक लाइट को तुरंत दुरुस्त किया जाए या चालान प्रणाली को पूरी तरह मैनुअल किया जाए ताकि आम लोगों को बेवजह जुर्माना न भुगतना पड़े।