20240917 103413 jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 23 मई 2025 – अब भागलपुरवासियों को बिजली फॉल्ट की समस्या से लंबे समय तक जूझना नहीं पड़ेगा। पटना की तर्ज पर भागलपुर में भी बिजली लाइन फॉल्ट को 30 मिनट के भीतर ठीक करने की योजना पर काम शुरू हो गया है।

बिजली वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता ने गुरुवार देर शाम सभी सहायक अभियंताओं और सबडिवीजन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी बिजली लाइन में फॉल्ट आने पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि भीषण गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति बाधित न हो।

गर्मी में निर्बाध आपूर्ति को लेकर सख्ती

भागलपुर में तापमान लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में बिजली की मांग में तेजी आई है। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को कहा गया है कि

“हर सबडिवीजन में निगरानी टीम सक्रिय रखी जाए और किसी भी फॉल्ट की सूचना पर 30 मिनट के भीतर समस्या का समाधान सुनिश्चित हो।”

शहरवासियों को मिलेगी बड़ी राहत

इस व्यवस्था के लागू होने से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को तत्काल राहत मिलेगी। इससे पहले कई इलाकों में घंटों तक फॉल्ट ठीक न होने की शिकायतें आती रही हैं।

अब यह देखना होगा कि यह निर्देश जमीनी स्तर पर कितना असर दिखाता है और बिजली विभाग कितनी तेजी से क्रियान्वयन कर पाता है।