Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250422 145915

सबौर, भागलपुर | एक बेहद दर्दनाक घटना में भागलपुर के सबौर स्टेशन पर मंगलवार सुबह 21 वर्षीय छात्रा काजल की मौत हो गई। चोर का पीछा करते वक्त उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया गया। प्लेटफॉर्म पर गिरी छात्रा एक घंटे तक तड़पती रही, लेकिन समय पर इलाज न मिलने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

काजल खगड़िया की रहने वाली थी और ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग की तैयारी कर रही थी। वह अपने परिवार के साथ असम के कामाख्या मंदिर से पूजा कर लौट रही थी। वे सभी गया-कामाख्या एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। सबौर स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के दौरान यह हादसा हुआ।

चोरी, पीछा और धक्का

छात्रा के पिता सुनील कुमार ने बताया कि काजल के पास एक बैग था, जिसमें मोबाइल और अन्य जरूरी सामान थे। एक चोर वह बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद गया। काजल ने बिना देर किए उसका पीछा किया। तभी चोर के दूसरे साथी ने पीछे से काजल को धक्का दे दिया, जिससे वह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।

मदद की भीख, लेकिन कोई सुनवाई नहीं

पिता और छोटी बहन ने आरोप लगाया कि छात्रा करीब एक घंटे तक घायल अवस्था में प्लेटफॉर्म पर पड़ी रही। परिजनों ने RPF से लगातार मदद मांगी, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा – “एंबुलेंस आ रही है।” मृतका की बहन ने बताया, “मैंने RPF जवानों से हाथ जोड़कर मदद मांगी, प्राइवेट अस्पताल तक ले चलने को कहा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया।”

गंभीर लापरवाही के आरोप

परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर एंबुलेंस या RPF की मदद मिलती, तो काजल की जान बच सकती थी। “बेटी को तड़पते हुए मरते देखना सबसे बड़ा दर्द है, और इसके जिम्मेदार RPF की लापरवाही है,” पिता सुनील ने कहा।

प्रशासन की प्रतिक्रिया गायब

घटना के संबंध में जब मालदा डिवीजन के DRM मनीष कुमार गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनके PRO ने फोन उठाते हुए बताया कि “DRM सर मीटिंग में हैं, शाम चार बजे के बाद बात हो सकेगी।”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें