भागलपुर: बैजानी गांव में 18 भुजाओं वाली मां दुर्गा का मंदिर बना आस्था का केंद्र, नवरात्र में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के बैजानी गांव में स्थित 18 भुजाओं वाली मां वैष्णवी दुर्गा का मंदिर क्षेत्रीय आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है। कहा जाता है कि सैकड़ों वर्ष पूर्व कामाख्या से आए अघोरी साधु ‘लाल बाबा’ ने इस स्थान पर मां दुर्गा की स्थापना की सलाह दी थी।

स्वर्गीय शिव सिंह द्वारा 1969 में मंदिर की नींव रखी गई थी, और तब से नियमित पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी है। नवरात्र के अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष अष्टमी, नवमी और दशमी मेला लगता है। इस दौरान हजारों श्रद्धालु दूर-दराज से डलिया चढ़ाने और मां के दर्शन के लिए आते हैं।

मंदिर के चारों ओर हरियाली और बीच में स्थित मंदिर का दृश्य अत्यंत मनोहारी दिखाई देता है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का विस्तार कर इसे और भव्य रूप दिया गया है। बैजानी, फुलवरिया, जमीन और मकससपुर जैसे आसपास के गांवों के लोगों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आज यह मंदिर पूरे क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल बन चुका है और नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनता है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading