IMG 20250705 WA0100
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

सुधी मुखिया चौक पर दो पक्षों में झड़प, वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच

भागलपुर, 5 जुलाई | संवाददाता
भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुधी मुखिया चौक पर शुक्रवार देर शाम छेड़छाड़ के आरोप को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट और चाकूबाजी की इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान मोहम्मद इमरान के दो बेटे मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद शफीक और मोहम्मद एजाज की पत्नी नूर के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

झड़प में चाकू व लाठी-डंडों का इस्तेमाल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने चाकू और लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही हबीबपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार राजत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की पहचान जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप का भी विश्लेषण किया जा रहा है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ जारी है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

थाना अध्यक्ष का बयान

थाना अध्यक्ष ने कहा, “कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।”