20250705 235444
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भवानीपुर थाना क्षेत्र की घटना, अब तक नहीं मिला कोई सुराग, परिजन दर-दर भटक रहे

भागलपुर, 5 जुलाई | 
भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव से एक नाबालिग लड़की 26 अप्रैल से लापता है। दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा सकी है, जिससे परिजन बेहद परेशान हैं।

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया

परिजनों का कहना है कि भवानीपुर थाना में सूचना देने के बावजूद पुलिस ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की। कई बार थाने के चक्कर काटने के बाद उन्होंने नवगछिया एसपी और भागलपुर डीआईजी को भी लिखित शिकायत दी है, लेकिन कोई प्रगति नहीं हो सकी है।

मो. जमशैद पर अपहरण का आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही मो. जमशैद ने अपने परिवार के सहयोग से नाबालिग लड़की का अपहरण किया है। इस संबंध में नामजद प्राथमिकी भवानीपुर थाना में दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जान-पहचान और रिश्तेदारी में भी तलाश बेनतीजा

परिजनों के अनुसार उन्होंने रिश्तेदारों, जान-पहचान वालों और आसपास के इलाकों में भी व्यापक स्तर पर खोजबीन की है, लेकिन लड़की का अब तक कोई अता-पता नहीं चला है।

पुलिस से सुरक्षित बरामदगी की मांग

परिजनों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द उनकी बेटी को सकुशल बरामद करने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब यह कानूनी और सामाजिक दोनों स्तरों पर चिंता का विषय बन गया है