
भागलपुर (अंमडंडा)। जिले के अंमडंडा थाना क्षेत्र के खानकिंता गांव में एक 20 वर्षीय युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के रहने वाले मोंटी कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, मोंटी रोज की तरह सुबह घर से नहाने की बात कहकर निकला था। लेकिन जब दो घंटे बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा, तो परिवार के लोग उसे ढूंढने निकले। पोखर के पास पहुंचने पर उन्हें मोंटी का शव पानी में तैरता नजर आया।
घटना की जानकारी मिलते ही अंमडंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।