
भागलपुर (नवगछिया)।गोपालपुर थाना क्षेत्र के करचिरा गांव में 12 जून को ग्रामीण चिकित्सक मो. रिजवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम के सहयोग से घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किया।
1 घंटे में पकड़ा गया शूटर
कांड की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी प्रेरणा कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 1 घंटे में मुख्य आरोपी अनिल कुमार राय उर्फ मकरा मंडल, पिता जयप्रकाश मंडल, करचिरा निवासी को बहियार से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
गिरफ्तार अनिल मंडल ने पुलिस को बताया कि मृतक मो. रिजवान और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। इसी रंजिश में उसने रिजवान की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।
हथियार व कारतूस बरामद
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से 1 देशी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 3 खोखा व 1 बिंडोलिया बरामद किया।
कानूनी कार्रवाई
इस मामले में गोपालपुर थाना कांड संख्या 175/25 के तहत धारा 103/3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।