20250628 231650
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 28 जून 2025:भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने अपने स्वास्थ्य को लेकर एक भावुक फेसबुक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने बताया कि अब वे पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और ट्रैक्शन हटने के बाद धीरे-धीरे चलने का अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

Screenshot 2025 06 28 23 14 49 510 com.facebook.katana edit

सांसद अजय मंडल ने बताया कि 13 मई को एक आयोजन के दौरान कालीन पर पैर फिसलने से उन्हें चोट लग गई थी। प्राथमिक उपचार मायागंज अस्पताल में किया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में जांच के बाद हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लगभग डेढ़ महीने तक ट्रैक्शन बेड पर विश्राम करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि “40 दिनों के बाद कराए गए सिटी स्कैन में सुधार दिखा और आज डॉक्टरों ने ट्रैक्शन हटा दिया है। अब पहले से बेहतर और संतुलित महसूस कर रहा हूं।”

अपने पोस्ट में अजय मंडल ने शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए लिखा, “आप सभी लोगों की दुआ से ठीक हो रहा हूं। आप सभी की दुआएं मेरे स्वास्थ्य के सुधार में कारगर रहीं।”

सांसद की इस पोस्ट पर सैकड़ों लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके जल्द पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की है।