Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक युवक गिरफ्तार

ByKumar Aditya

जून 10, 2025
Screenshot 2025 06 10 15 44 20 013 com.whatsapp edit

भागलपुर। बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटाहा रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 81 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि खुटाहा रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना मिलते ही प्रभात कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी।

ट्रेन की अंतिम बोगी से शराब लेकर उतरा युवक

इस दौरान जगदीशपुर की ओर से आ रही ट्रेन के खुटाहा स्टेशन पर रुकते ही पुलिस ने देखा कि अंतिम बोगी से एक युवक बोरा और कार्टन लेकर उतरा। पुलिस को देखते ही युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।

81 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद

पकड़े गए बोरे और कार्टन की तलाशी में मैजिक मोमेंट की 24 बोतल, रॉयल स्टैग की 33 बोतल और गॉडफादर बीयर की 24 बोतल बरामद की गई। कुल मिलाकर 33.375 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई है।

गिरफ्तार युवक की पहचान और कार्रवाई

गिरफ्तार युवक की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र के कोइली गांव निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

थाना अध्यक्ष का बयान

थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि शराब की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुप्त सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *