
भागलपुर, 26 मई: जोगसर थाना क्षेत्र के एक निजी डिफेंस एकेडमी के हॉस्टल में रहकर बिहार पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही एक इंटर की छात्रा रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो गई है। छात्रा के पिता ने जोगसर थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित पिता के अनुसार, उनकी पुत्री एक निजी डिफेंस एकेडमी के हॉस्टल में रहकर सिपाही भर्ती की तैयारी कर रही थी। 14 मई की सुबह छह बजे संस्थान के निदेशक ने फोन कर उन्हें सूचना दी कि उनकी बेटी हॉस्टल से भाग गई है।
पुलिस ने शुरू किया जांच-पड़ताल
छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने खुद कई जगहों पर तलाश की, लेकिन अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। मामले को लेकर जोगसर थाना में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जोगसर थानाध्यक्ष केडी सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पुलिस छात्रा के मोबाइल और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
परिजनों में बढ़ती चिंता
लापता छात्रा को लेकर परिजनों की चिंता गहराती जा रही है। वे जल्द से जल्द अपनी बेटी को सकुशल वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर संभव सुराग जुटाने में लगी है।