
भागलपुर, 26 मई: मायागंज अस्पताल के हड्डी विभाग में एक महिला तीमारदार के साथ छेड़खानी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार पूरे एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने न केवल विभागीय जांच का आदेश दिया, बल्कि सुरक्षा एजेंसी सामांथा को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
“चलो बाथरूम में”, गार्ड ने युवती से की अश्लील हरकत
पीड़िता के अनुसार, 21 मई की रात हड्डी विभाग की गैलरी में एक महिला मरीज के साथ तीमारदारी कर रही युवती से ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने उसका हाथ पकड़ते हुए बाथरूम चलने को कहा। युवती ने किसी तरह खुद को बचाया और गुरुवार को अधीक्षक को शिकायत दी।
सुरक्षा एजेंसी को नोटिस, गार्ड की नौकरी गई
अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता के निर्देश पर विभागीय हेल्थ मैनेजर पवन पांडेय से जांच कराई। इसके बाद आरोपी सुरक्षाकर्मी की पहचान कर उसे नौकरी से हटा दिया गया।
एचओडी से विस्तृत जांच के निर्देश
अस्पताल अधीक्षक ने हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ. मसीह आजम को निर्देश दिया कि वे सीसीटीवी फुटेज की जांच करें और पूरे प्रकरण की गहराई से छानबीन करें। यह भी जांच होगी कि पीड़िता और विभाग में तैनात किसी नर्स के बीच कोई कहासुनी हुई थी या नहीं।
अधिकारियों की सख्त चेतावनी
डॉ. अविलेश कुमार ने स्पष्ट किया कि अस्पताल में महिला सुरक्षा सर्वोपरि है और दोषी चाहे कोई भी हो, उस पर सख्त कार्रवाई तय है। सुरक्षा एजेंसी से भी पूछा गया है कि उनके स्तर से इस घटना पर क्या कदम उठाए गए हैं।