Screenshot 2025 06 30 17 53 41 687 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलखा गांव में जमीन मापी को लेकर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पीड़ित को सरेआम सिर काटकर जमीन में गाड़ने और गोली मारने की धमकी दी गई।

जानकारी के अनुसार, अशोक मंडल, पिता बद्री मंडल ने अपनी जमीन की मापी के लिए अंचलाधिकारी, सबौर को आवेदन दिया था। अंचल प्रशासन ने नियमानुसार सरकारी अमीन की नियुक्ति करते हुए मापी की तारीख निर्धारित की और नोटिस भी जारी किया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया था।

धमकी देने वाले ने खुलेआम कबूला आपराधिक इतिहास

मापी के दिन जब अमीन और पुलिस मौके पर पहुंचे, तो गरीब मंडल, पिता बैसाखी मंडल, उनकी पत्नी, पंकज मंडल व उनकी पत्नी ने मापी कार्य में जबरन बाधा उत्पन्न की।
इस दौरान गरीब मंडल ने पुलिस और अमीन के समक्ष ही अशोक मंडल को सिर काटकर जमीन में गाड़ने और गोली मार देने की धमकी दी। उसने यह भी खुलेआम स्वीकार किया कि उसका आपराधिक इतिहास है और उसे पुलिस-प्रशासन से कोई डर नहीं है।

विवादित जमीन का विवरण

पीड़ित अशोक मंडल ने बताया कि विवादित जमीन खाता संख्या 254, खेसरा संख्या 456 पर स्थित है, जो कुल 82 डिसमिल में है। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब मंडल जबरन इस जमीन पर कब्जा कर फसल काट ले जाता है और अब कानूनी मापी में भी बाधा उत्पन्न कर रहा है।

पीड़ित ने की सख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना को लेकर अशोक मंडल ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है।
पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।